Nishikant Kamat Death: नहीं रहे Bollywood Filmmaker, Hyderabad में ली अंतिम सांस | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 788

Nishikant Kamat, Director of Force and Drishyam, Passes Away in Hyderabad. Filmmaker Nishikant Kamat passes away on Monday in a private hospital in Gacchiboli Hyderabad. Kamat is known for directing Bollywood films like the Ajay Devgn-Tabu starrer Drishyam, Irrfan Khan-starrer Madaari and the John Abraham starrers Force and Rocky Handsome among others.

बॉलीवुड से फिर से एक बुरी खबर आ रही है। बॉलीवुड सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और निर्माता- निर्देशक निशिकांत कामत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वो लंबे समय से लिवर सिरोसिस बीमारी से जूझ रहे थे। निशिकांत कामत केवल 50 साल के थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें तबीयत बिगड़ने की वजह से हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लगातार कुछ समय से उनकी हालत खराब होती जा रही थी और उनकी स्थिति गंभीर चल रही थी।

#NishikantKamat #NishikantKamatDeath #Hyderabad